21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया में निकला मंगला जुलूस

रामनवमी के अवसर पर शनिवार की रात सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी मुहल्ला से मंगला जुलूस निकाला गया.

सरिया. रामनवमी के अवसर पर शनिवार की रात सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी मुहल्ला से मंगला जुलूस निकाला गया. श्रीराम मंडली सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति ने बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना की. बजरंगबली के झंडे को रथ पर सजाया गया. इसके पश्चात लोगों ने डीजे की धुन पर नाचते गाते लाठी-डंडा खेलते हुए आश्रम रोड, बीडीएम रोड, महावीर चौक, कुश चौक, विवेकानंद मोड़, डाक बंगला मोड़ होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचे. इस बीच जयश्री राम, जय हनुमान, भारत माता की जय जैसे जयकारा से क्षेत्र गूंजता रहा. राम भक्तों ने लाठी खेल का प्रदर्शन किया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी सतर्क रही. जुलूस राजेश मंडल, कार्तिक मंडल, रामावतार पांडेय, बलदेव प्रसाद, बाल गोविंद मंडल, राजेंद्र प्रसाद, कुश कुशवाहा, डॉ उमेश कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा प्रसाद, बंधन यादव, विजय मंडल, नीलकंठ प्रसाद, बासुदेव प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद,आनंद मंडल, पवन वर्मा, सव्यसाची पांडेय, प्रो अरुण कुमार, हरिशंकर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

गांडेय.

ताराटांड़ पंचायत के भलपहरी गांव में रविवार को बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आकर्षक झांकियों के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. यात्रा में 151 कुंवारी कन्या माथे पर कलश लेकर बजरंगबली मंदिर परिसर से निकलकर बराकर नदी तक गयी. वहां पंडितों ने पूजा कर कलशों में जल भरवाया. पुनः कलश यात्री बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंची. यात्रा के दौरान जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. 18 अप्रैल तक प्रतिदिन में पूजा पाठ, हवन तथा रात में कुशल जी महाराज प्रवचन देंगे. यात्रा में ताराटांड़ की मुखिया यशोदा देवी, सुरेंद्र यादव, जागेश्वर पंडित, रोहन पंडित, गौरीशंकर यादव, सुधीर पंडित, मुरली यादव, राजेश यादव, बबलू मंडल, चंद्रदेव मंडल, यज्ञ समिति के अध्यक्ष धनंजय एकघरा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव, सचिव पवन स्वर्णकार, बिपिन बोस, गोविंद महतो, बदन पंडित आदि मौजूद थे.

गिरिडीह.

शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी से रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी. रामभक्त हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. भगवान हनुमान के वेश धारण कलाकार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. कलश यात्रा ऑफिसर कॉलोनी से निकलकर शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अरगाघाट छठ घाट पहुंची. यहां विधि-विधान से पंडितों ने कलश में जल भरवाया. इसके बाद यात्रा वापस ऑफिसर्स क्लब स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. मुख्य यजमान दिगंबर दास ने बताया कि सोमवार रात को प्रवचन होगा. मंगलवार को भंडारा के साथ प्राण प्रतिष्ठान अनुष्ठान का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें