-सरिया में मनी अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती

मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सत्तू शरबत वितरण करते

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:09 AM

कई जगहों पर विशेष पूजा-पाठ का आयोजन

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र में अक्षय तृतीया तथा परशुराम जयंती धूमधाम से मनायी गयी. समृद्धि और सौभाग्य का त्योहार माने जाने वाले अक्षय तृतीया को लेकर गांव से शहर तक के मंदिरों में धूम रही. मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का आयोजन हुआ. कई लोगों ने अपने घरों में भी अक्षय तृतीय व परशुराम जयंती पर पूजा-पाठ व हवन किया.

परशुराम के गुणों का बखान :

शुक्रवार की सुबह लोगों ने अपनी सुविधानुसार राजदह धाम स्थित उत्तर वाहिनी बराकर नदी या विभिन्न जलाशयों में स्नान कर पूजा-पाठ किया. जरूरतमंदों के बीच वस्त्र दान किया. अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में सोने-चांदी के आभूषण खरीदे. सरयू पारीण ब्राह्मण संघ सरिया ने ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने सामूहिक रूप से सरिया थाना स्थित शिव मंदिर परिसर में जयंती का आयोजन किया. मौके पर लोगों ने परशुराम के गुणों का बखान किया. उनकी स्तुति व आरती की गयी.

धार्मिक संयोगों से पूर्ण तिथि :

लोगों ने अक्षय तृतीया के महत्व की चर्चा की. कहा कि इसी दिन कृष्ण-सुदामा का मिलन हुआ था. भगवान कुबेर को खजाना मिला था. इसी दिन ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार तथा महर्षि परशुराम जी का जन्म हुआ था. सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी इसी दिन माना जाता है. कहा जाता है कि महाभारत का युद्ध भी इसी दिन समाप्त हुआ था. इसके साथ ही कई अन्य धार्मिक संयोगों के कारण वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया की महिमा स्वयं सिद्ध है. इस दिन किसी भी कार्य का प्रारंभ शुभ माना जाता है. परशुराम जयंती के मौके पर धानेश्वर पांडेय, कैलाश पांडेय, नकुल पांडेय, केदार पांडेय, देवाशीष बादल, रविंद्र पांडेय, दीपू कुमार वर्णवाल, सिकंदर शर्मा, सनी कुमार, विजय वर्मा, महेश पांडेय, जीवलाल मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे.

मारवाड़ी महिला समिति ने राहगीरों के बीच बांटे सत्तू शरबत :

अक्षय तृतीया के मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के बैनर तले स्टेशन रोड सरिया स्थित विष्णु मंदिर के पास सत्तू का शरबत बांटा गया. लगभग 800 राहगीरों को शरबत पिलाया गया. इस बाबत मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष कुसुम देवी तथा सचिव संगीता अग्रवाल ने बताया कि वैशाख का महीना अत्यंत पवित्र होता है. अक्षय तृतीया का त्योहार और भी पुण्यदायी होता है. मौके पर अर्पणा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, आशा देवी, भामा देवी, खुशबू अग्रवाल, लीना अग्रवाल, राखी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, अलका अग्रवाल, बबिता अग्रवाल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version