डीएवी सीसीएल में मनी महात्मा हंसराज की जयंती
डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में महात्मा हंसराज की 160वीं जयंती शनिवार को मनायी गयी.
गिरिडीह. डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह में महात्मा हंसराज की 160वीं जयंती शनिवार को मनायी गयी. विद्यालय की यज्ञशाला में धर्म शिक्षक दिलीप कुमार ने हवन का आयोजन किया. प्राचार्य ओपी गोयल के साथ सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने आहूति देकर महात्मा हंसराज को याद किया. श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्राचार्य श्री गोयल ने महान तपस्वी, शिक्षाविद्, त्याग, दया व स्नेह की प्रतिमूर्ति महात्मा हंसराज की जीवन व उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन कुमार ने कहा कि महात्मा हंसराज ने समाज के हर वर्ग के उत्थान में अपना अतुलनीय एवं अमूल्य योगदान दिया. वह एक सच्चे विद्वान, वैदिक उपदेशक व महान लेखक थे. शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुल्य एवं अमूल्य है. पूरे देश में डीएवी के वर्चस्व के पीछे महात्मा हंसराज का त्याग व तपस्या से परिपूर्ण जीवन है. शिक्षक मनोज कुमार अंबष्ट ने कहा कि आर्य समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महात्मा हंसराज ने आजीवन निर्धन व जरूरतमंदों की सहायता व सेवा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया. शिक्षकों ने भजन गाकर महात्मा हंसराज को पुष्पांजलि दी. एस. रब्बानी समेत पूरे विद्यालय परिवार ने महात्मा हंसराज के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.