घायल मनोज तुरी की तीन माह के बाद मौत

बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत फुलवाटांड़ निवासी मनोज तुरी की मौत रविवार को हो गयी. बताया जाता है कि 14 जनवरी को कटहल के पेड़ से गिरने पर उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी. इलाज के लिए परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद पीएमसीएच और […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2020 6:21 AM

बिरनी : बिरनी थाना अंतर्गत फुलवाटांड़ निवासी मनोज तुरी की मौत रविवार को हो गयी. बताया जाता है कि 14 जनवरी को कटहल के पेड़ से गिरने पर उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी. इलाज के लिए परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद पीएमसीएच और फिर रांची रिम्स भेज दिया गया. रांची रिम्स में पांच दिनों तक इलाज के बाद उसे वापस घर भेजा गया. लेकिन आर्थिक अभाव के कारण मनोज की पत्नी समझ नहीं पायी और जख्म बढ़ता गया. मनोज की पत्नी ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी.

ट्विटर पर मामला आते ही मुख्यमंत्री ने गिरिडीह डीसी को अविलंब मनोज तुरी के इलाज व बच्चों की पढ़ाई तथा अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी के आदेशानुसार 17 फरवरी को बिरनी बीडीओ संदीप मधेसिया गंभीर अवस्था में पड़े मनोज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाये और वहां के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इस दौरान बीडीओ ने पीड़ित मनोज तुरी की मां मसोमात भोली व उसकी पत्नी से मिलकर घर की माली स्थिति की जानकारी ली और कल्याण विभाग से दस हजार रुपये के साथ-साथ 50 किलो चावल की व्यवस्था करायी. 15 दिनों तक रांची रिम्स में इलाज की गयी और जख्म सूखने की बात कहकर पुन: उसे वापस घर भेज दिया. इसी दौरान रविवार की शाम मनोज तुरी की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version