जमीन कारोबार से जुड़े कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ, दो वेटरन से लिखाया गया बांड

गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में स्थित एक जमीन के खरीद-बिक्री में हुए विवाद के बाद धनबाद और बढ़ईया से अपराधियों को बुला लिया गया था. जमीन कब्जा करने को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:18 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह

जमीन कारोबारियों द्वारा अपराधियों का सहारा लिये जाने के मामले में पुलिस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. एक ओर जहां सोमवार व मंगलवार को गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र, पचंबा थाना क्षेत्र और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटलों और धर्मशालाओं में सर्च अभियान चलाया गया, वहीं जमीन कारोबार से जुड़े कई अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है.

बता दें कि गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बक्सीडीह रोड में स्थित एक जमीन के खरीद-बिक्री में हुए विवाद के बाद धनबाद और बढ़ईया से अपराधियों को बुला लिया गया था. जमीन कब्जा करने को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई थी. सूचना पर पुलिस ने कई संदिग्ध ठिकानों पर सर्च किया. कई होटलों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. बताया जाता है कि पुलिस ने जमीन कारोबार से जुड़े कई अपराधियों को मंगलवार की रात में हिरासत में लिया गया और उनसे घंटों पूछताछ की गयी.

पचंबा में स्थित दो होटलों में चला विशेष सर्च

गिरिडीह जिला मुख्यालय के पचंबा थाना क्षेत्र में स्थित दो होटलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. होटल के सभी कमरे में जांच-पड़ताल की गयी, वहीं होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले गये. इस इलाके में स्वयं डीएसपी कौशर अली, प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, थाना प्रभारी मंटू कुमार जवानों के साथ सर्च अभियान में निकले थे. पचंबा थाना क्षेत्र के दो वेटरन जमीन कारोबारी से बांड लिखाकर उन्हें छोड़ा गया है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि वे जमीन कारोबार में आपराधिक वारदात का सहारा न लें, अन्यथा जेल भेजे जायेंगे. पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि जमीन से जुड़े दो कारोबारियों से बांड लिखाया गया है.

जमीन कब्जा करने की हुई कोशिश तो दर्ज होगा आपराधिक मामला : एसपी

गिरिडीह.

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले में जमीन का विवाद बढ़ता जा रहा है. लेकिन जमीन के कारोबार में आपराधिक वारदात किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि जमीन कब्जा करने की कोशिश की गयी तो संबंधित लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा. श्री शर्मा ने कहा कि न्याय के लिए अदालत है. कोई भी व्यक्ति विधि सम्मत तरीके से जमीन दखल लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन यदि स्थानीय या अंतरजिला या राज्य स्तरीय अपराधियों का सहारा लिया गया तो अपराधियों के साथ-साथ वैसे लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होगी, जिन्होंने अपराधियों को जमीन कब्जा के लिए या कोई अन्य घटना के लिए बुलाया है. इसके अलावा जमीन की लूट-खसोट करने वाले लोगों की संपत्ति की जांच भी करायी जायेगी. एसपी ने कहा कि सभी होटलों को भी एक निर्देश भेजा जा रहा है. उन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे अपराधियों को अपने होटल में पनाह न दें. किसी भी व्यक्ति को होटल में रखने के पूर्व उसके आइडी आदि की जांच परख कर लें.

मिठाई दुकान में जड़ दिया ताला, हंगामा

गिरिडीह.

किरायेदार और मकान मालिक के बीच मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. बताया जाता है कि मिठाई दुकान में ताला जड़ दिये जाने के बाद मिठाई दुकान के मालिक और जमीन के मालिक में जमकर नोंक-झोंक हुई. हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस भी स्थल पर पहुंच गयी और दोनों पक्षों को थाना में आने का निर्देश दिया. इस बीच होटल संचालक महाराज जी की बहन प्रीति शर्मा ने बताया कि उनके होटल में जबरन अवैध तरीके से ताला जड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गयी थी, जिसमें एसडीओ के द्वारा 08 मार्च, 2018 को दिये गये आदेश पर रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद असामाजिक तत्वों का सहारा लेकर जमीन के खरीदार ने दुकान से उनके कर्मियों को बाहर निकाल दिया और ताला जड़ दी. इधर जमीन के क्रेता गुड्डू स्वर्णकार का कहना है कि उन्होंने सामंता परिवार से जमीन खरीदी है, लेकिन होटल के पीछे अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है. कहा कि न ही किराया दिया जा रहा है और न ही कमरा छोड़ा जा रहा है. 11 साल से किराया बकाया है. साथ ही बिना सूचना के निर्माण कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था, इसलिए उनलोगों ने ताला जड़ दिया है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष के लोग थाना आये थे. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि अशांति न फैलायें. शांति भंग करने पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के उपरांत मामले की जांच-पड़ताल की जायेगी.

हरिचक तालाब घेरने के मामले में पुलिस ने की पूछताछ

गिरिडीह.

पचंबा थाना क्षेत्र के हरिचक में एक सर्वे तालाब घेरने के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी में पुलिस ने अपना अनुसंधान तेज कर दिया है. बताया जाता है कि गिरिडीह अंचल के सीओ के आदेश पर राजस्व उप निरीक्षक गौतम कुमार ने 11 मई, 2024 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हालांकि उस वक्त उन्होंने 18 मार्च को ही आवेदन दिया था. लेकिन तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी में जेसीबी मालिक मो इकबाल, तेजनारायण सोनार, जितेंद्र सोनार, अनिल शेख, बंटी सोनार समेत 10-12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 149, 186, 189, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस की अनुसंधान धीमी चल रही थी, लेकिन हाल के दिनों में पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने इस मामले में अनुसंधान तेज कर दिया है. उन्होंने बताया कि हरिचक तालाब को घेरने के मामले में जिन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें से एक आरोपी से मंगलवार को पूछताछ की गयी है. सूत्रों का कहना है कि इस तालाब को घेरने के पीछे एक वार्ड पार्षद पर्दे के पीछे है जिसने अपने गुर्गों को तालाब घेरने के लिए स्थल पर भेजा था.

विवादित स्थल पर यथास्थिति व शांति व्यवस्था बनाये रखें : एसडीओ

गिरिडीह.

गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनिया में एक विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य में एक पक्ष ने एसडीओ कोर्ट में न्याय की गुहार लगायी है. रंजीत लाल ने आवेदन देकर कहा है कि वे एसडीओ का आदेश लेकर थाना घूमते रहे, लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. वे निराश और हताश हैं. उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. उन्होंने पुन: एसडीओ को विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. कहा है कि इस मामले में जमीन कब्जा करने वालों के विरुद्ध भादवि की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाये. इधर उक्त जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य को तेज कर दिया है. थाना प्रभारी का कहना है कि पुराना आदेश पर काम रोका नहीं जा सकता है. इसका लाभ उठाकर कब्जाधारियों द्वारा रात-दिन कर कमरे का निर्माण किया जा रहा है. लिंटल तक ईंट की जुड़ाई कर दी गयी है. इधर रंजीत लाल के आवेदन पर एसडीओ ने पुन: गांडेय के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि वर्णित बिंदुओं की जांच कर वे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को कार्रवाई से अवगत करायें. साथ ही उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि विवादित स्थल पर यथास्थिति एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version