प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई निर्णय
प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष डेगलाल महतो ने की. बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष डेगलाल महतो ने की. बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पिछले बैठक में लिए गये प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. बैठक में सदस्यों ने पीएन कॉलेज के समीप संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने, शराब में अंकित प्रिंट रेट से 10 रुपये अधिक लेने पर रोक लगाने, इसरी बाजार चौक के आसपास व स्टेशन रोड में लगने जाम को नियंत्रित व व्यवस्थित करने, प्रखंड में संचालित पेयजल आपूर्ति योजना में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर कर दोषी पर कार्रवाई करने, बंद पड़े जामतारा पेयजल आपूर्ति योजना को चालू करने, हर घर नल जल योजना में मची लूट पर अंकुश लगाने, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जर्जर तार पोल को बदलते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भोजन बच्चों को मिले इसपर विशेष ध्यान देने आदि कई मामले उठाये. साथ ही तय समयसीमा के अंदर कार्रवाई करके कृत कार्रवाई से सदन को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. जबकि निमियाघाट जीटी रोड से जमुनिया नदी लोहेडीह तक वृक्षारोपण करने का वन विभाग को निर्देश दिया गया है.
मवेशियों के टीकाकरण को लेकर दिया निर्देश
बैठक के दौरान पशुपालन विभाग में बकरी, गाय, कुक्कुट, सूअर का कब-कब वितरण किया गया है, उसकी सूची सदन में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. वहीं बरसात के मौसम को देखते हुए मवेशियों में वैक्सीनेशन कराने के लिए पशुपालन विभाग से कहा गया. इसकेस साथ ही हर माह हर एक पंचायत में मीटर रीडिंग करने का निर्देश विभाग को दिया गया. ताकि, सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली देने के निर्णय का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके. इसके अलावा जिन-जिन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति के लिए टंकी बनी है और वह रिसने लगी है तो उसे ठीक करने का भी निर्देश दिया गया.
अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की करेंगे अनुशंसा
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जो भी निर्णय या प्रस्ताव बैठक में लिया गया है, यदि उसपर पहल या कार्रवाई नहीं होती है तो इसकी जानकारी डीसी व मुख्यमंत्री को दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, कस्तूरबा, पुलिस सहित जिन जिन विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे, उनके विरुद्ध भी उनके वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु अनुशंसा की जायेगी. बैठक में सदस्य सुखदेव सेठ, सहोदरी देवी, जगदीश रजक, मंत्री प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, बीईईओ जयकुमार तिवारी, पीएचईडी विभाग के जेई जयप्रकाश यादव, बीसीओ प्रभाष गुप्ता, बीटीएम मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है