12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहुरी वैश्य महामंडल अंतरंग समिति की बैठक में कई निर्णय

माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह की अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार रात महामंडल के प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया.

गिरिडीह. माहुरी वैश्य महामंडल गिरिडीह की अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार रात महामंडल के प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महामंडल के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया. मां मथुरासिनी की वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई. विभिन्न मंडलों से आये हुए आवेदन पत्रों पर विचार करके निर्णय लिया गया. बिरनी प्रखंड के घुज्जी जोन में संपन्न हुए 111वें अधिवेशन की समीक्षा की गयी. घुज्जी जोन के अंतर्गत राजधनवार, डोरंडा, रेंबा मंडलों के सहयोग से यह अधिवेशन संपन्न हुआ था. आगामी कार्यकारिणी की बैठक पर चर्चा की गयी. जमुआ प्रखंड के पिंडराबाद गांव में माता-पिता की मृत्यु के बाद उनके चार अनाथ बच्चों का भरण-पोषण और शिक्षा पर मंत्रणा की गयी. बजरंग चौक अग्निकांड घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये थे, इसमें एक की मृत्यु हो चुकी है, बाकी दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. माली हालत ठीक नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार को समाज के लोगों ने आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया. बैठक में निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, सुमित कुमार, राजकुमार अठघरा, रश्मि गुप्ता, सुमित कुमार, शिवकुमार गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सुरेश राम, अनुज सेठ, मनीष आकाश, संजीत तर्वे, हरिमोहन कंधवे, गोपाल दास भदानी, अरुण कुमार, संजय कुमार, परमानंद कंधवे, सिद्धांत कंधवे, सुजय भदानी, संदीप भदानी, अरविंद कुमार, अशोक राम, अरुण राम, वीरेंद्र राम, अभय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें