Giridih News :किसान जनता पार्टी की बैठक में कई निर्णय
Giridih News :किसान जनता पार्टी की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में बिना सूचना दिये लंबे समय से निष्क्रिय रहने वाले पार्टी पदाधिकारियों के जगह पर दूसरे लोगों का चयन करने व किसानों के मृत पूर्वजों के नाम वाली जमीन का जमाबंदी उसके जीवित उत्तराधिकारियों के नाम पर कराने पर चर्चा की गयी.
किसान जनता पार्टी की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में बिना सूचना दिये लंबे समय से निष्क्रिय रहने वाले पार्टी पदाधिकारियों के जगह पर दूसरे लोगों का चयन करने व किसानों के मृत पूर्वजों के नाम वाली जमीन का जमाबंदी उसके जीवित उत्तराधिकारियों के नाम पर कराने पर चर्चा की गयी. पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय संयोजक, सचिव व गिरिडीह जिलाध्यक्ष का बैठकों से लगातार अनुपस्थिति से पार्टी के संस्थापक सदस्य नाराज हैं और उनकी जगह पर दूसरे संस्थापक सदस्य को अवसर देने का मांग कर रहे हैं. पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये का जो वार्षिक लाभ किसानों को दिया जाता है, वह लाभ अब उन्हीं किसानों को दिए जाने का गाइडलाइन जारी किया गया है जिनके अपने नाम से जमीन है. जबकि, अभी भी 90 प्रतिशत किसानों की जमीन उनके दादा-परदादा के नाम से है. यही कारण रहा कि झारखं से 17 लाख प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु दिये गये आवेदन में से 16 लाख 32 हजार आवेदन रद्द हो गया. पार्टी के जिला महासचिव भागीरथ राय ने कहा कि किसानों का जमीन तभी सुरक्षित रह पायेगा, जब सर्वे से पहले किसान अपने जमीन से संबंधित रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति निकाल कर रख लेंगे.
चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
बैठक में सर्वसम्मति से रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति निकालने एवं उत्तराधिकार दाखिल-खारिज कराने के लिए नववर्ष में नये जोश के साथ किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कुदरत अली, तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू, बेंगाबाद अंचल अध्यक्ष नबी अंसारी, गिरिडीह अंचल अध्यक्ष मुकेश राय, मुंशी हंसदा, थाभी मंडल, इब्राहिम मियां, रामेश्वर सिंह, खुशबू देवी, पुष्पा मुर्मू, बबलू टुडू, ममता कुमारी, मालती देवी, मोतीलाल हेंब्रम, मोहम्मद तैयब, संगीता मरांडी, लालिया देवी, दहनी देवी, विजय कुमार, भागीरथ राय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है