14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई विभाग के अधिकारी रहे नदारद, बीस सूत्री की बैठक स्थगित

बैठक में बिजली, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता व वन विभाग, विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, जेई, कोनार नहर परियोजना समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे.

बगोदर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित 20 सूत्री की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थित रहने पर स्थगित कर दिया गया. बैठक में बिजली, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता व वन विभाग, विभिन्न बैंक के प्रतिनिधि, पंचायत सेवक, जेई, कोनार नहर परियोजना समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे. बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि बैठक खानापूर्ति के लिए रखी गयी था. बैठक की सूचना बीस सूत्री के उपाध्यक्ष को भी नहीं दी गयी थी. यह प्रखंड कार्यालय की लापरवाही दर्शाता है. कहा कि पिछले छह माह के दौरान दूसरी बार बैठक को स्थगित की गयी है. अध्यक्ष ने कहा कि अबुआ आवास, नल-जल, स्वास्थ्य, बिजली समेत अन्य मुद्दों पर प्रस्ताव लिया जाता है. इसकी जांच को लेकर आज तक कमेटी नहीं बनी. बैठक में कई योजनाओं की गड़बड़ी को लेकर मामला उठाया गया है. लेकिन, प्रस्ताव का निष्पादन नहीं हो रहा है. बैठक में बगोदर बीडीओ अजय वर्मा व सीओ सुषमा सोरेन पहुंचे थे. बैठक शुरू होने के बाद एक घंटे तक कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं हुए तो समिति के प्रखंड अध्यक्ष ने बैठक स्थगित कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें