भाकपा माले की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

गरंगा गांव में सोमवार को भाकपा माले की बैठक हुई. अध्यक्षता मनोज तुरी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:40 PM

देवरी. गरंगा गांव में सोमवार को भाकपा माले की बैठक हुई. अध्यक्षता मनोज तुरी ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र संख्या 69 पर पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा व विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. जिप सदस्य उस्मान अंसारी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत 17 लोगों को पार्टी की सदस्यता दी गयी. क्षेत्र में पेयजल समस्या पर चर्चा हुई. ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले डेढ़ माह से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिप सदस्य ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल संकट को दूर करने में पेयजल व स्वच्छता विभाग पूरी तरह से असफल साबित हुआ है. नल जल योजना का भी बुरा हाल है. लगातार शिकायत के बाद संवेदक व विभाग के अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं. कहा कि जल जीवन मिशन की गड़बड़ी के विरोध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में जीवलाल तुरी, रामेश्वर तुरी, गुड्डू तुरी, सुदामा तुरी, किशोरी तुरी, डुगन तुरी, दिनेश तुरी, छतर तुरी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version