12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप, चोरी के चार पहिया वाहन मोबाइल समेत कई सामान बरामद

पंजाबी मुहल्ला में चल रहा था ऑनलाइन सट्टेबाजी व लॉटरी टिकट का अवैध कारोबार

प्रतिनिधि, गिरिडीह.

गिरिडीह की नगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध लॉटरी टिकट के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में एक मकान में छापेमारी कर पांच युवकों को हिरासत में लिया है, जिसके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चोरी की चार पहिया वाहन समेत कई सामान बरामद किये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पंजाबी मुहल्ला में मकान में रहकर कुछ युवक ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध लॉटरी टिकट बेचने का कारोबार कर रहे हैं. इसी सूचना के बाद एसपी दीपक शर्मा ने नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को छापेमारी करने का निर्देश दिया. इसके बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने पंजाबी मुहल्ला में एक मकान में छापेमारी की और पांच युवकों को हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, चोरी की चार पहिया वाहन समेत कई सामान बरामद किये है. पुलिस सभी युवकों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह में कई बड़े मास्टरमाइंड भी शामिल हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. साथ ही मिली जानकारी के अनुसार जिस किराए के मकान में ये सभी युवक रह रहे थे, वह बक्शीडीह रोड स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक की थी. पुलिस प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से भी पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें