पुलिस ने एक इनामी नक्सली की निशानदेही पर पिछले कई दिनों से जंगलों को खंगाल रही है. इसी नक्सली के निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को वर्दी समेत कई सामग्रियां बरामद की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनामी नक्सली ने अन्य नक्सलियों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां तो दी है, लेकिन सामान व हथियार के बाबत कोई विशेष सफलता पुलिस को अब तक नहीं मिल पायी है. पिछले एक सप्ताह से झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ 154 बटालियन व पीरटांड़, मधुबन, खुखरा की पुलिस पारसनाथ पर्वत के तलहटी में सर्च अभियान चला रही है. शुक्रवार को पुलिस ने लेड़वा के पास से नक्सलियों के एक पुराने ठिकाने से नक्सल साहित्य, कपड़ा, वर्दी, कंबल समेत अन्य छोटी-छोटी सामग्रियां बरामद की है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है. सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिये गये इनामी नक्सली को अब जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है