बगोदर.
बगोदर में भाजपा की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि बगोदर के पत्थलडीहा गांव के सामाजिक कार्यकर्ता महेश मिश्रा अपने दर्जनों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं. मौके पर लोकसभा चुनाव के विस प्रभारी हरीश श्रीवास्तव भी मौजूद थे. वहीं भाजपा में शामिल महेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी उन्नत राष्ट्र निर्माण की सोच से प्रेरित होकर भाजपा का दामन थामा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के मार्गदर्शन में भाजपा की सदस्यता ली है. भाजपा में शामिल होने वालों में मुखिया चिंतामणि उर्फ झरी महतो, महेश महतो, घनश्याम प्रसाद मेहता, जगदीश प्रसाद, जागेश्वर पंडित, सुरेंद्र यादव, सागर गिरि, महादेव साव, विशुन पंडित, धर्म पंडित, कामेश्वर यादव, मुकेश साव, भेखलाव ठाकुर, महेश स्वर्णकार, नुनूचंद महतो, भागीरथ महतो, नागेश्वर साव, भुनेश्वर रजक, सोनम देवी आदि शामिल हैं.मंडल समाज की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर- पीरटांड़.
हरलाडीह स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को सात गांवों के पीरटांड़ मंडल समाज की बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड व पंचायत कमेटी का गठन का निर्णय लिया गया. दीपक मंडल के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सात गांव के लोगों ने भाग लिया. 22 मई को पुनः बैठक कर आगे की रणनीति तय करने पर सहमति बनी. दीपक मंडल ने बताया कि मंडल समाज को एकजुट करने का बहुत प्रयास हुआ पर किसी कारणवश कुछ कमियां रह गयीं. इस बार पूरा प्रखंड को प्रदेश नेतृत्व में एकजुट किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता दौलत मंडल ने की. मौके पर अनिकेत मंडल, राजकुमार मंडल, हर्ष कुमार, रविकांत मंडल, अनिल मंडल, जयप्रकाश मंडल, नारायण मंडल, आशुतोष मंडल, अरुण मंडल, विनय मंडल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है