निर्जला एकादशी 17 को, राजदह धाम में होंगे कई कार्यक्रम

व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी समिति

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 12:22 AM

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल राजदह धाम में हर साल की तरह इस वर्ष भी निर्जला एकादशी धूमधाम से मनायी जायेगी. इस साल यह पर्व 17 जून को मनाया जाएगा. इस पर्व पर राजदह धाम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बंगाल से कई प्रसिद्ध भजन गायक व आकर्षक झांकी की टीम आ रही है. इनके माध्यम से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.बता दें कि निर्जला एकादशी के मौके पर गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु राजदह धाम पहुंचते हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मंदिर कमिटी काफी सक्रिय दिख रही है. तपस्वी मौनी बाबा राजदह धाम समिति के अध्यक्ष सुरेश भारती, सचिव राजकुमार वर्मा व दिनेश प्रसाद ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि इस साल 17 जून को निर्जला एकादशी के मौके पर 50 से 60 हजार लोगों के आने का अनुमान लगाते हुए इनके लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली, पानी, शौचालय-स्नान गृह, बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्था मंदिर कमिटी की ओर से की गई है. इसके साथ ही मंदिर परिसर को सुंदर व व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मंदिर के आसपास के दुकानों को हटाकर उसे नदी के किनारे व्यवस्थित ढंग से बसाने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के लिए मंदिर कमिटी की ओर से स्थानीय सांसद सह केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो व प्रणव वर्मा को आमंत्रित किया गया. समिति के लोगों ने बताया कि राजदह धाम स्थित शिवमंदिर व प्रांगण में स्थित बराकर नदी स्थल के जीर्णोद्धार का काम भी तेजी के साथ चल रहा है. इच्छुक लोग निर्माण कार्य में सहयोग भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version