पंचायत समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित, पूर्व की समीक्षा

बीडीओ ने बताया कि सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने उपभोक्ताओं को केवाईसी करने में कोताही नहीं बरतें और नाहक ही बैंक का चक्कर नहीं लगवायें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:44 PM
an image

प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई. प्रमुख की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डुमरी बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सहित विभिन्न पंचायतों के पंसस, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. प्रतिनिधियों ने पूर्व बैठकों में लिए गये प्रस्तावों पर कार्रवाई करने की मांग की. इसपर सदस्यों को बताया गया कि जो भी प्रस्ताव लिए गये हैं, उस कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वे अपने उपभोक्ताओं को केवाईसी करने में कोताही नहीं बरतें और नाहक ही बैंक का चक्कर नहीं लगवायें. वहीं इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में गठित जन आरोग्य समिति के द्वारा क्या क्या काम किया जा रहा है एवं उनकों प्राप्त राशिव सभी सहिया दीदी का नाम मोबाइल नम्बर सदन में उपलब्ध कराने का संबंधित विभाग को दिया गया. वहीं सदस्यों ने मांग किया कि जन वितरण प्रणाली दुकान में यह लिखित होना चाहिए कि खाद्यान्न किस माह का वितरण किया जा रहा है. जबकि सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि पीएचईडी के द्वारा उन जगहों पर चापानल अधिष्ठापन किया गया है जहां कोई घर नहीं है. विभाग से पंचायतों में अधिष्ठापित चापाकलों की सूची 5 दिनों के अंदर सदस्यों को उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं जामतारा पंसस अखिलेश राणा ने महीनों से बंद पड़े जामतारा डुमरी पेयजलापूर्ति योजना को चालू करने का मामला उठाया. बैठक में जेई जयप्रकाश यादव, कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन जलपाई सोय, बीटीएम मुकेश कुमार, पंसस मौजीलाल महतो, छत्रधारी महतो, ममता कुमारी, सावित्री देवी, जितेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version