21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत, दहेज हत्या में ससुर गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में विवाहिता रुख्सार खातून (21) की मौत हो गयी. मृतका एजाज अंसारी की पत्नी थी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मायके वालों का आरोप है कि रुख्सार की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.

  • मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

  • आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध अवस्था में विवाहिता रुख्सार खातून (21) की मौत हो गयी. मृतका एजाज अंसारी की पत्नी थी. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मायके वालों का आरोप है कि रुख्सार की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार की सुबह मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतका के ससुर मुख्तार अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रजानगर निवासी मो. इस्लाम ने बताया कि शनिवार की सुबह उसे इस घटना की सूचना पड़ोसियों ने दी.

सूचना पाकर वह पहाड़ीडीह पहुंचे तो बेटी को मृत पाया और ससुरालवाले फरार थे. कहा कि 17 अक्तूबर 2019 को उसने अपनी बेटी की शादी पहाड़ीडीह भूत बंगला निवासी एजाज अंसारी के साथ करायी थी. शादी के एक माह तक उसकी बेटी ससुराल में ठीक-ठाक रही, लेकिन बाद में दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी रुख्सार को प्रताड़ित किया जाने लगा. रुखसार का पति एजाज अंसारी, ससुर मुख्तार अंसारी, सास सकीना खातून के अलावा नौशाद अंसारी, इकबाल अंसारी, रिंकू अंसारी, मुस्कान अंसारी, रजिया खातून दहेज में दो लाख रुपये मांगकर लाने का दबाव देने लगे.

आरोप लगाया कि दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है. पिता ने इस घटना में पति, ससुर समेत आठ लोगों को नामजद करते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नामजद अभियुक्तों में से मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया, अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें