मामला नावाटांड़ गांव का, महिला के भाई ने ताराटांड़ थाना में दिया आवेदन
गांडेय प्रखंड के नावाटांड़ में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार की मौत हो गयी. विवाहिता के भाई अब्दुल अंसारी ने ताराटांड़ थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है. गांडेय प्रखंड के लोहारी निवासी अनवर हुसैन की पुत्री साजदा परवीन की शादी वर्ष 2018 में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नावाटांड गांव निवासी सफाउल अंसारी पिता रमजान मियां के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए. विवाहिता के भाई का कहना है कि साजदा के ससुराल वाले शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज के लिए उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पूर्व में भी साजदा को उसके ससुराल वाले कीटनाशक खिलाकर मारने का प्रयास किया था. 27 नवंबर को ससुराल वालों ने साजदा से दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग करते हुई जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना को लेकर महिला थाना में आवेदन भी दिया गया, लेकिन ससुराल वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. मृतका के भाई का कहना है कि शुक्रवार को साजदा के पति सफाउल अंसारी, ससुर रमजान मियां, सास सकीला बीबी, ननद सोनिया खातून, कुटकी बीबी, मौसमा खातून समेत अन्य ससुराल वालों ने सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर कमरे में फेंक दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है