संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
तिसरी थानांतर्गत बरवाडीह सलैयाटिल्हा निवासी कुलदीप प्रसाद यादव की पत्नी संजू देवी (30) का शव बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे से लटका पाया गया.
तिसरी. तिसरी थानांतर्गत बरवाडीह सलैयाटिल्हा निवासी कुलदीप प्रसाद यादव की पत्नी संजू देवी (30) का शव बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे से लटका पाया गया. सुबह इसकी सूचना पर तिसरी एएसआई कौलेश्वर राम और एएसआई सुदर्शन बिंद सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर तिसरी थाना से पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. इधर, विवाहिता संजू देवी की आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. घर वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, तो मृतका के मायके वाले इसे हत्या बता रहे हैं. हालांकि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही घर वाले घर छोड़कर भाग चुके थे. इससे सभी लोग संदेह के घेरे में है. ग्रामीणों के अनुसार मृतका संजू देवी का पति कुलदीप प्रसाद यादव मुंबई में मजदूरी करता है. मृतका के तीन बच्चे हैं. एक पुत्र 12 वर्ष और दो पुत्री 10 व आठ वर्ष की है. मृतका संजू देवी का मायके तिसरी प्रखंड के ही घाघरा में है. सूचना के बाद मायके वाले भी घटनास्थल पहुंचे और पुलिस के सामने ही वे लोगों ने उक्त घटना को हत्या बताया और साथ में तिसरी थाना पहुंचे. खबर लिखे जाने तक मायके वालों की तरफ से थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
विवाहिता का शव मिला, हत्या का आरोप
देवरी.
भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगसिमर गांव की विवाहिता सरस्वती कुमारी (21 वर्ष) पति भैरव यादव का शव संदेहास्पद स्थिति में सूरत गुजरात में उसके कमरे में मिला. सूचना पर मृतका के मायका नवडीहा ओपी अंतर्गत सोनारडीह में मातम पसर गया. मायके वालों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की है. घटना शनिवार की रही है. विवाहिता के पिता जागेश्वर यादव ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2020 में सरस्वती की शादी भैरव यादव से हुई थी. बाद में ससुराल वाले दहेज में अपाची बाइक व दो लाख रुपये की मांग करने लगे. इशके बाद वह अपनी बेटी को सोनारडीह ले आये. 17 अप्रैल को भैरव उसे जगसिमर ले गया. वहां से 20 अप्रैल को उसे अपने साथ सूरत ले गया. 27 अप्रैल को सरस्वती की मौत हो जाने की सूचना मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है