मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका श्यामसुंदर रजक की बेटी और उमेश रजक की पत्नी लक्ष्मी देवी थी. मृतका के पिता श्यामसुंदर रजक ने मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन देकर दहेज के लिएबेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए उपस्थित लोगों से पूछताछ की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से आरोपी पति उमेश रजक समेत उसके परिवार के सदस्य घर से फरार बताए जा रहे हैं. मृतका की मां अंजू देवी ने बताया कि आज सुबह आठ बजे दामाद ने फोन कर जानकारी दी कि बेटी ने फांसी लगा लिया है. इसके बाद वे सभी मौके पर पहुंची. बताया कि दामाद और ससुराल वाले पहले से उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे. जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. सामाजिक स्तर पर समझौता किया गया था. आरोप लगाया कि दामाद और ससुराल वालों ने गाड़ी और घर बनाने के लिए छह लाख की मांग की थी, जिसे देने में उन्होंने असमर्थता जतायी थी. इसके बाद लगातार बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बताया कि अपनी बेटी के साथ वे लोग एक शादी समारोह में गये थे. एक दिन पूर्व ही पिता ने बेटी को ससुराल पहुंचाया था. इसके बाद आज बेटी की मौत की सूचना फोन पर दी गयी. अंजू देवी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है