Giridih News: श्रद्धापूर्वक मना गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस

Giridih News: शहीदी दिवस को लेकर एक दिसंबर से चल रहे सहज पाठ का समापन रविवार को हो गया. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि जब धर्म के नाम पर मर मिटने की बात आती है, तो सिख समुदाय का नाम हमेशा ही सम्मान के साथ लिया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:41 PM

हिंद की चादर कहे जाने वाले सिखों के नौवें गुरु धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी का 349वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने मनाया. इस दौरान गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई हरप्रीत सिंह ने सबद-कीर्तन प्रस्तुत किया. उन्होंने गुरु तेग बहादुर ‘सिमरिये घर नउ निधि आवे धाई’ समेत अन्य कीर्तन गाकर संगत व उपस्थित लोग निहाल किया. सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर ऐसे ही एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जिन्होंने हिंदू धर्म के सम्मान को बरकरार रखने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की. धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते-हंसते बलिदान दे दिया. वह भारत और भारतीयता अर्थात हिंदुत्व की रक्षा के लिए सदैव स्मरण किए जायेंगे. गुरुद्वारा में लंगर के सेवक मनमोहन सिंह सलूजा व उनके पुत्र गुरमीत सिंह सलूजा थे. मौके पर सिख समाज के पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा, कुंवरजीत सिंह, चरणजीत सिंह सलुजा, सरबजीत सिंह, सतविंदर सिंह सलुजा, तरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, त्रिलोचन सिंह सलूजा, बलजीत सिंह सलूजा, भूपेंद्र सिंह दुआ, अमनदीप सिंह, ऋषि चावला, हरमिंदर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version