Giridih News :आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वालों का स्मरण जरूरी : डॉ सरफराज

Giridih News :मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी के बैनर तले बुधवार को शहीद शेख भिखारी अंसारी चौक (तिनकोनियां मोड़) पर देश व झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी अंसारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:46 PM
an image

समारोहपूर्वक मना शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस

मोमिन सोसायटी ने गरीबों के बीच बांटा कंबल

मोमिन सोसाइटी चौरासी पंचायत करहरबारी के बैनर तले बुधवार को शहीद शेख भिखारी अंसारी चौक (तिनकोनियां मोड़) पर देश व झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी अंसारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोमिन सोसाइटी के सदर आला मो युसूफ अंसारी व मंच संचालन महासचिव चांद रशीद अंसारी ने किया.

बच्चों को स्कूल भेजें

समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जाति-पाति से ऊपर उठकर आजादी की लड़ाई लड़ी. हमें आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वालों का स्मरण करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है. कहा कि मोमिन सोसाइटी सामाजिक स्तर पर लगातार कार्य कर रही है. मौके पर मोमिन सोसाइटी के महासचिव चांद रशीद अंसारी ने कहा कि संगठन समाज के वैसे तबके व कस्बों को चिह्नित कर कार्य कर रही है जहां शिक्षा कि कमी है. अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें.

पुष्प अर्पित कर दी

श्रदांजलि

इसके पूर्व अतिथियों ने शहीद शेख भिखारी अंसारी व टिकैत उमराव सिंह को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर 230 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया मो शब्बीर, मुमताज अंसारी, मो नेजाम, मो मनीर, मो बबलू, शहनवाज अंसारी, मो शमसीर, अताउर रहमान, निसार इमरान आलम, अशफाक पिंकू, एकराम सोनू, मो सुल्तार, मो सत्तार, मो अख्तर, अमरुद्दीन, असगर, हसैनन, अकील, कैसर अली, इबरार, अनवर आदि थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version