उपायुक्त के पास पहुंचा आवास में गड़बड़ी का मामला

बगोदर प्रखंड कार्यालय के समीप अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बन रहे आवास में गड़बड़ी का मामला उपायुक्त के पास पहुंचा है. इसको लेकर प्रमुख आशा राज ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उपायुक्त गिरिडीह से की है.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 12:15 AM

बगोदर.

बगोदर प्रखंड कार्यालय के समीप अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बन रहे आवास में गड़बड़ी का मामला उपायुक्त के पास पहुंचा है. इसको लेकर प्रमुख आशा राज ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उपायुक्त गिरिडीह से की है. इसे लेकर प्रमुख ने निर्माण कार्य पर रोक लगाने और संवेदक की ओर से दी गयी धमकी को लेकर उपायुक्त गिरिडीह को पत्र लिखा है. उपायुक्त को दिये गए पत्र में प्रमुख ने कहा है कि बगोदर प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पौने छह करोड़ की लागत से दो मंजिला भवन बन रहा है. इसमें शुरू से ही काम में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. कार्य में मटेरियल की गड़बड़ी और जैसे-तैसे कार्य किये जाने के मामले की जांच अपने स्तर से किया गया. वहीं मंगलवार को जेई जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में भी जांच की जा रही थी. गड़बड़ी को लेकर कार्य को बंद भी कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version