मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया : विशालदीप

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव को लेकर शनिवार को सूचना भवन कार्यालय में वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) विशालदीप खलको की अध्यक्षता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियो की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:38 PM

गिरिडीह. लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव को लेकर शनिवार को सूचना भवन कार्यालय में वरीय पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) विशालदीप खलको की अध्यक्षता में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियो की बैठक हुई. मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी (मीडिया कोषांग) अंजना भारती, प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक निदेशक कौशिक अप्पू, सहयोगी पदाधिकारी अशोक हांसदा, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर आशुतोष कुमार तिवारी समेत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे. बैठक में श्री खलखो ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक को सहयोग करने की बात कही. साथ ही सभी से चुनाव में सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील किया गया. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लोगो को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने के लिए जिला प्रशासन कई अभियान चला रहा है. कहा कि मतदान सबका अधिकार है. इसमें हम सबको बढ़चढ कर हिस्सा लेना चाहिये. आप खुद भी मतदान के लिए कदम बढ़ायें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान केंद्रों पर जाने के लिए प्रेरित करें. कहा कि आपके स्तर से भी व्यापक जन जागरूकता की जरूरत है, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इस बार मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही एसेंशियल सर्विस श्रेणी में आने वाले विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि को पोस्टल बैलेट से अवगत कराया गया. कहा कि इस चुनाव के में आप सभी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अथवा प्रिटिंग प्रेस चुनाव से संबंधित बैनर, पोस्टर, हैंडबिल आदि का प्रकाशित करते हैं, तो उसमें मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पता जरूर अंकित करें.

Next Article

Exit mobile version