गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, बदगुंदा कला में चिह्नित हुई जमीन

गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. मंजूरी के बाद शुक्रवार को जमीन चिह्नित करने का काम किया गया. गिरिडीह डुमरी पथ के किनारे स्थित बदगुंदा कला के एक भूखंड को चिह्नित किया गया.

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:22 PM

गिरिडीह. गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने मंजूरी दे दी है. मंजूरी के बाद शुक्रवार को जमीन चिह्नित करने का काम किया गया. गिरिडीह डुमरी पथ के किनारे स्थित बदगुंदा कला के एक भूखंड को चिह्नित किया गया. इस संबंध में विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह मंजूरी निश्चित तौर पर जिले के लोगों के लिए खुशी का पल है. सरकार ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया है. इस आशय का एक पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. जिसमें मेडिकल कॉलेज के लिए 25-30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के किनारे भूमि चिह्नित की गई है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इस दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ ही एसी दीपक सिंह बिरुवा, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, अंचलाधिकारी मो असलम आदि रहे. अपर समार्हता दीपक सिंह बिरूवा ने कहा कि यहां पर मेडिकल कॉलेज बनना है. यह काफी अच्छी जगह है. यहां की जमीन पर कुछ लोग अतिक्रमण किये हुए हैं. उनसे दस्तावेज मांगा जायेगा. इसके बाद नियम संगत कदम उठाया जायेगा.

अभी मरीजों को रिम्स रेफर करना पड़ता है, मेडिकल कॉलेज बनने से होगी सुविधा: डॉ मिश्रा

सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि जिले में एक मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है. बदगुंदा कला में मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जमीन है. सदर अस्पताल से इस स्थल की दूरी लगभग आठ किमी है. गिरिडीह-डुमरी पथ के किनारे यह भूखंड है. मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा उपलब्ध रहेगी. डॉ मिश्रा ने कहा कि अभी मरीजों को धनबाद व रिम्स रेफर किया जाता है. मेडिकल कॉलेज निर्माण होने से मरीजों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.

मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रधान सचिव ने उपायुक्त को लिखा पत्रमेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये अनुमानित 25-30 एकड़ भूमि चिह्नित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही है. इसी को लेकर गिरिडीह विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने आज गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के बगल जमीन चिह्नित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version