25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल टीम घर-घर कर रही सर्वे, जांच को भेजा गया 10 लोगों का स्वाब

राजधनवार : एक कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद जहनाडीह गांव में रविवार को भी घरों व परिवारों को सर्वे व सेनेटाइजेशन करने का काम चलता रहा. शनिवार सुबह सील हुए इस गांव के मुख्य मार्गों पर बैरेकेडिंग कर दी गयी है. साथ ही धारा 144 और कर्फ्यू के सख्ती से अनुपालन कराने के लिए […]

राजधनवार : एक कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद जहनाडीह गांव में रविवार को भी घरों व परिवारों को सर्वे व सेनेटाइजेशन करने का काम चलता रहा. शनिवार सुबह सील हुए इस गांव के मुख्य मार्गों पर बैरेकेडिंग कर दी गयी है. साथ ही धारा 144 और कर्फ्यू के सख्ती से अनुपालन कराने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात कर दिये गये है. सर्वे के काम में छह मेडिकल टीम लगी हुई है. जिसमें एमपीडब्लू, सहिया, सेविका, वार्ड सदस्य और रोजगार सेवक शामिल हैं. संक्रमित के घर के आसपास फायर ब्रिगेड से अच्छे से केमिकल का छिड़काव किया जा रहा. इसके अलावा मेडिकल टीम घर-घर जाकर घर की नंबरिंग कर रही है. साथ ही घर के मुखिया का नाम व परिवार के सदस्यों की संख्या अंकित की जा रही है.

कोडरमा के नावाडीह भी बफर जोन में :टीम के विकास कुमार ने बताया कि गांव में लगभग डेढ़ सौ घर है. जिसका सर्वे का काम चल रहा है. संक्रमित के घर से तीन किमी के दायरे को केंरोंमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दायरे में लगभग एक दर्जन गांव आ रहे है. इन गांवों के सभी मार्ग सील कर दिये गये है. साथ ही सात किमी रेंज तक बफर जोन घोषित किया गया है. बफर जोन में धनवार प्रखंड के कई पंचायत के गांव तथा कोडरमा जिला के नावाडीह गांव भी शामिल है.डीसी, एसपी और सीएस भी पहुंचे जहनाडीह :मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह और स्थानीय वार्ड सदस्य मो. फरीद ने बताया कि गांव में आज पुनः दमकल गाड़ी से केमिकल का छिड़काव हुआ है. दोपहर में डीसी ,एसपी और सीएस भी आये थे. उन्होंने मेडिकल टीम को कई निर्देश दिये. इस दौरान साठ वर्ष पार दस लोगों का स्वाब भी जांच के लिए भेजा गया.

पंकज सिंह ने बताया कि अन्य पड़ोसी गांवों में भी कुछ लोगों के संक्रमित होने की आशंका है, जिनकी स्वाब की जांच कराने की जरूरत है. बताया कि इस बाबत वरीय पदाधिकारियों को बताया गया है.अभी तक नहीं हुई टेंपो वाले की शिनाख्त :वार्ड सदस्य मो. फरीद ने बताया कि 23 मार्च की अलसुबह पीड़ित सरिया से जिस टेंपो से जहनाडीह आया था,उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. चूंकि सुबह का समय था और प्रायः लोग घरों के अंदर थे, इसलिए टेंपो या चालक पर किसी का ध्यान नहीं गया. कहा कि सरिया, बिरनी, बरमसिया रास्ते में कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होगा, यदि उस समय का सीसीटीवी खंगाला जाये तो उसकी शिनाख्त हो सकती है.

इधर, बीडीओ रामगोपाल पांडेय व सीओ शशिकांत सिंकर ने भी जहनाडीह का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.लॉकडाउन का कड़ाई से हो रहा अनुपालन : एसडीपीओखोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह जहनाडीह में इंस्पेक्टर विनय राम व थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह के साथ कैंप किये हुए है. उन्होंने बताया कि संक्रमित के घर से तीन किमी रेडियस को पूरी तरह सील कर लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. पूरा गांव का सर्वे कराया जा चुका है.

जहनाडीह सहित रेंज में आ रहे सभी गांवों को सील कर माइक से लगातार एनाउंसमेंट कराया जा रहा है. दमकल से केमिकल का छिड़काव भी कराया जा चुका है.घर-घर मेडिकल सर्वे कराया जायेगा और संदिग्ध मिलने पर उसकी जांच करायी जायेगी. बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारी भी जहनाडीह पर नजर बनाये हुए है. आज पुनः दस लोगों का स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें