दवा दुकान में लगी आग, 10 लाख की दवा समेत अन्य सामग्री जली

रनी प्रखंड के जुरपा मोड़ स्थित सिंह मेडिकल में शुक्रवार मध्य रात्रि को अचानक आग लग गयी. आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये की दवा व अन्य सामग्री जल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:45 PM

बिरनी. बिरनी प्रखंड के जुरपा मोड़ स्थित सिंह मेडिकल में शुक्रवार मध्य रात्रि को अचानक आग लग गयी. आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये की दवा व अन्य सामग्री जल गयी. सिंह मेडिकल संचालक पंकज सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर पथलडीहा चले गये. जबकि, उनका दो छोटा भाई दुकान में ही सो गया. एक भाई अंडर ग्राउंड में, जबकि दूसरा भाई छत पर जाकर सोया. अचानक घर के बगल में एक व्यक्ति के घर शादी थी. दुकान से तेजी से धुंआ निकलता देखा तो हो हल्ला करना शुरू किया. हो हल्ला सुनकर दोनों भाई किसी तरह जान बचाकर दुकान व घर से बाहर निकले. इस दौरान तेजी से फैल रही आग को देखते हुए लोगों ने बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार व अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी ने अविलंब पेट्रोलिंग पार्टी को घटनास्थल पर भेजकर जानकारी ली. इसी बीच अग्निशमन वाहन भी घटनास्थल पर पहुंचा. कड़ी-मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग बुझी, तब तक दुकान व घर के अंदर रखा सारा दवा समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी थी. पंकज ने बताया कि आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये की दवा समेत अन्य सामान जल गयी.

Next Article

Exit mobile version