जमुआ प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मिष्टू देवी ने की. बैठक में अंचल कर्मियों की मनमानी व जनवितरण प्रणाली व्यवस्था में व्याप्त अनियमितता पर चिंता जतायी गयी. बैठक में उपस्थित उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, पंसस अंजन सिन्हा, सुरेश चंद्रवंशी, बिजय भारती आदि ने कहा कि पीडीएस में बड़ा घोटाला हाल के दिनों में किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि पीडीएस की गड़बड़ी को उजागर कर कार्रवाई करवाने तक सभी पंचायतों के पंसस मुखर होकर आंदोलन में साथ रहेंगे. राजेश वर्मा, उमेश वर्मा, नुनूलाल हाजरा ने अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर की कार्यशैली पर सवाल उठाया. पंसस मनोज पंडा, रोहित सिंह, मो आजम ने कहा कि वन विभाग की मिलीभगत से खनिजों की तस्करी होती है.
दो माह नहीं मिला राशन, एमओ से की शिकायत
नगरी पंचायत के कार्डधारियों ने सोमवार को बीते दो माह से खाद्यान्न नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और एमओ से इसकी शिकायत की. कार्डधारियों ने दोनों माह का राशन दिलाने व दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की. एमओ विकास वर्मा ने जांच करने व दोनों माह का राशन दिलाने का आश्वासन दिया. सभी वंचित राशन कार्डधारियों को राशन दिलाने का भरोसा दिया. कार्डधारियों ने विधायक के नाम शिकायत पत्र उनके प्रतिनिधि जेएलकेएम प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार महतो को भी दी. अमित पार्टा कार्यकर्ता रामेश्वर महतो नगरी पहुंचे और डीलर से इसकी जानकारी ली. डीलर ने बताया कि गोदाम से राशन विलंब से मिलने और नेटवर्क समस्या रहने के कारण ही नवंबर माह का राशन वितरण नहीं हुआ. वहीं, दिसंबर माह का वितरण करने के प्रयास में हैं. इधर जेएलकेएम के नेताओं ने अविलंब राशन वितरण की बात कही. कार्डधारियों ने चना दाल के बदले 10 रुपये लेने और प्रति कार्डधारी को दो किलो अनाज कम देने की शिकायत भी एमओ से की. एमओ ने कहा कि निर्धारित मूल्य व वजन में ही अनाज वितरण करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है