मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 12:01 AM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों व मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी से अवगत होते हुए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य पूरी दक्षता के साथ ससमय संपन्न कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सभी एईरओ व ईरओ को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के मद्देनज़र सतर्कता के साथ कार्य करने एवं पर्यवेक्षण करने हेतु निदेशित किया गया. साथ ही बीएलओ प्रवेक्षकों के द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य सहित नये मतदाता को जोड़ने के लिए फार्म छह भरा जा रहा है. जिनकी मृत्यु हो गई है उन मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर फार्म सात, जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गलत छप गया है, उसे सुधारने के लिए बीएलओ के द्वारा फार्म आठ भरने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा. इसके तहत बूथों पर विशेष कैंप लगाया जाएगा. इसमें जिन युवाओं का 18 वर्ष पूरा हो चुका है वह बूथ पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है तथा नाम, पता में त्रुटि होने पर सुधरवा सकते हैं. यदि मतदाता स्वयं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहते है तो वह वोटर हेल्प लाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर स्वयं ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते है. बैठक में जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version