Giridih News :पोषण व समर अभियान के सफल क्रियान्वयन को बैठक

Giridih News :समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पोषण संबंधी और समर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:45 PM
an image

आंगनबाड़ी केंद्रों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थित करायें सुनिश्चित : डीसी

समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को डीसी सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पोषण संबंधी और समर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान डीसी ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये. डीसी ने कहा जिला को कुपोषण व एनीमिया मुक्त करने की दिशा में कार्य करना है. इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार उपलब्ध करायें. साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों का नियमित वजन- माप करायें व कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों का सूची तैयार कर नजदीकी एमटीसी में ससमय भर्ती सुनिश्चित करायें. डीसी ने कहा कि ऐसे सभी घर जहां पर कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियां, धात्री माता एवं गर्भवती महिलाएं होती है, उन्हें सरकार के विभिन्न विभागों के ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ा जायेगा जिनका कुपोषण निवारण पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव होता है. इसके अतिरिक्त डीसी ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को मातृत्व पोषण के तहत एएनसी जांच, प्रतिमाह वजन, लंबाई तथा हीमोग्लोबिन की जांच करना सुनिश्चित करेंगे.

समर पोषण दल का मुख्य कार्य

डीसी ने कहा कि समर पोषण दल का मुख्य कार्य पोषण ट्रेकर के माध्यम से चिन्हित कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करना, पोषण दल द्वारा कुपोषित बच्चों की सूचना समर एप में अंकित करना, वीएचएसएनडी पर एएनएम द्वारा कुपोषित बच्चों में चिकित्सीय आंकलन करना, वीएचएसएनडी पर एएनएम के पर्यवेक्षण में भूख की जांच सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी सेविका द्वारा ससमय प्रावधानित टीएचआर उपलब्ध करना, एएनएम द्वारा समर अभियान में उपचारित बच्चों को ससमय प्रावधानित दवाइयां उपलब्ध कराना, कुपोषण निवारण के लिए की जाने वाली कार्रवाई व विशेष हस्तक्षेप समर एप में स्वतः दिखायी देगा. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में स्पेशल ट्रीटमेंट सेंटर (एसटीसी) का संचालन किया जायेगा.

आंगनबाड़ी केंद्र में स्पेशल ट्रीटमेंट सेंटर का होगा संचालन

डीसी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में स्पेशल ट्रीटमेंट सेंटर (एसटीसी) का संचालन किया जायेगा. इस दौरान 3 से 6 वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चे को प्रत्येक दिन हॉट कुक्ड मील (सुबह का नाश्ता व दोपहर का भोजन) का सेवन सुनिश्चित कराया जायेगा. 6 माह से 3 वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों के लिए एसटीसी में विशेष हस्तक्षेप किया जायेगा, 6 माह से 6 वर्ष तक के सभी अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों को प्रावधानित टेक होम राशन (टीएचआर) सुनिश्चित किया जायेगा. स्वच्छता एवं खाने में विविधता के बारे में जानकारी दी जायेगी. बच्चे के टीकाकरण, माइक्रोन्युट्रेन्टस (सूक्ष्म पोषक तत्व) सुनिश्चित हों, के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जायेगी. सभी बच्चों को (कुपोषित या सामान्य) उम्र के अनुसार घर पर भोजन कैसे और कितनी बार दिया जाना चाहिए के बारे में परामर्श दिया जायेगा. एसएएम किट से आवश्यक दवाई बच्चे को दी जायेगी. प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल पर अति गंभीर कुपोषण से ग्रसित बच्चों की लम्बाई, ऊंचाई एवं वजन आंगनबाड़ी केंद्र पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version