Giridih News :डीसी ने की धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की बैठक

Giridih News :समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:06 AM

समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक की गयी. मौके पर डीसी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सावधानीपूर्वक योजना और समन्वय के महत्व पर बल दिया.

सामाजिक-आर्थिक मानकों को ऊपर उठाना योजना का मकसद

बैठक में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से जुड़ी सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, छात्रावासों का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान, पोषण वाटिका, भारत नेट, कौशल विकास, कृषि तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की योजनाओं सहित राज्य की योजनाओं को उन गांवों में उचित क्रियान्वयन किया जाये. इस दौरान डीसी ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना तथा सामाजिक-आर्थिक मानकों को ऊपर उठाना है.

ये थे मौजूद : बैठक में मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी प्रबंधक बीएसएनएल, जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआईडी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version