जिला क्षत्रिय समाज की बैठक, कई मुद्दों पर हुई मंत्रणा

जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के सदस्यों की बैठक रविवार को शहर के राजपूत मुहल्ला में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह गुड्डू ने की. बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 10:44 PM

गिरिडीह.

जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के सदस्यों की बैठक रविवार को शहर के राजपूत मुहल्ला में हुई. अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष विश्वजीत सिंह गुड्डू ने की. बैठक में जिला कार्यकारिणी सदस्य व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में संगठन के कार्यों की समीक्षा व समाज को एकसूत्र में बांधने पर मंत्रणा की गयी. मौके पर जिला संरक्षक अपूर सिंह ने संगठन में गतिशीलता लाने पर जोर दिया. पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह ने वर्तमान में चल रहे दो गुटों को विलय कर जिला स्तरीय संगठन बनाने का आग्रह किया. इसका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक तिथि तय कर औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की जाये. विश्वजीत सिंह ने गिरिडीह कॉलेज के समीप शंकरचक में अपनी जमीन को समाज को देने की घोषणा की. बैठक के बाद समाज के राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमर सिंह, अमरेद्र सिंह, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह ने जमीन का जायजा लिया और कार्यकारी अध्यक्ष की प्रशंसा की. बैठक में विक्रम सिंह, ललन सिंह, उमाशंकर सिंह, विपिन सिंह, मुन्ना सिंह, विकास सिंह, निर्मल सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, शक्ति सिंह, गौतम सिंह, महेश्वर सिंह, कृपाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version