तिसरी. भाकपा माले के कार्यालय में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को लोगों को समर्थन मिल रहा है. पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पक्ष में लाल लहर है. सभी जगह भाजपा का विरोध हो रहा है. कहा कि लगातार 10 सालों से कोडरमा में भाजपा के सांसद रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ. तिसरी का मुख्य मुद्दा माइका का है. लेकिन क्षेत्र की सांसद ने माइका कारोबार का चालू कराने के लिए कभी भी सदन में अपनी आवाज को बुलंद नहीं की. माले के जयनारायण यादव, नागेश्वर यादव, भोला साव, सकलदेव यादव, मुन्ना मिस्त्री, मंटू शर्मा, उपेंद्र शर्मा, पवन चौधरी, अशोक मिस्त्री, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्णवाल, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीबउद्दीन, विकास यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है