गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पटेल नगर में क्षत्रिय कल्याण समाज ट्रस्ट की बैठक विश्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के आवास पर संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सीपी सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से समाज की मजबूती व एकजुट पर बल दिया गया. वहीं बताया गया कि समाज के द्वारा बनाये जा रहे धर्मशाला व छात्रावास को आने वाले एक वर्ष में तैयार किया जाना है. इसे लेकर निर्माण समिति का गठन किया गया. बैठक में मुख्य रूप आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक करना पंचायत से लेकर प्रखंड व जिला स्तर पर लोगों को व समाज के संगठन को मजबूत करने समेत कई मुद्दों और चर्चा की गई. समाज के लोगों ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाले दिनों में धर्मशाला व छात्रावास का निर्माण जल्द कराया जाये. वहीं समाज को एकजुट रखना हम सभी की जिम्मेवारी है. आने वाले दिनों में इसका असर भी आपको देखने को मिकेगा. मौके पर सीपी सिंह, राजेंद्र सिंह, महेश्वर सिंह, बच्चा सिंह, विश्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, गोविंद सिंह, सतेंदर सिंह, गोविंद सिंह, अशोक सिंह, राजू सिंह, राजेश सिंह, मुन्ना सिंह, संजीत सिंह पप्पू, गौतम सिंह, श्रीकांत सिंह, मृत्युंजय सिंह, अमित सिंह समेत ट्रस्ट व समाज के लोग मौजूद रहे. इधर बैठक में मौजूद गोविंद सिंह ने कहा कि संजय सिंह की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट ने बयान जारी किया कि गोविंद सिंह, बच्चा सिंह, सीपी सिंह व दशरथ सिंह को ट्रस्ट से निष्कासित कर दिया गया, कहा कि उन्हें निष्कासित नहीं किया गया. बल्कि कई लोगों ने ट्रस्ट को स्वत: छोड़ दिया है. हमलोगों ने जो ट्रस्ट बनाये हैं, इनके विकास के लिए कई कार्य हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है