Giridih News : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को ले बैठक
Giridih News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 व 22 सितंबर को जिला मुख्यालय के 19 व प्रखंड मुख्यालय के तीन केंद्रों पर होगी.
Giridih News : झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 व 22 सितंबर को जिला मुख्यालय के 19 व प्रखंड मुख्यालय के तीन केंद्रों पर होगी.
गिरिडीह.
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर डीडीसी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. मौके पर डीडीसी ने बताया कि 21 एवं 22 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित 19 एवं प्रखंड मुख्यालय के तीन केंद्रों पर परीक्षा होगी. उन्होंने पारदर्शिता के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.समाहरणालय में होगा नियंत्रण कक्ष :
बताया गया कि सभी केंद्रों में विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण को ले दंडाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. कदाचार मुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त रहेंगे. इसके साथ ही जिला स्तर पर समाहरणालय में अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा. कहा कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विस्पुते पूरे जिले में विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे. साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के सफल संचालन हेतु डीएसओ गुलाम समदानी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. इसके अलावा सीएस को परीक्षा के दिन सभी केंद्रों के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि केंद्राधीक्षक सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से परीक्षा आयोजन के उत्तरदायी होंगे. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, बीडीओ, सीओ समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है