इवीएम-वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन को ले बैठक

लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम व वीवीपैट को प्रथम रेंडमाइजेशन को लेकर बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:06 AM

गिरिडीह. लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने विधानसभा क्षेत्रवार इवीएम व वीवीपैट को प्रथम रेंडमाइजेशन को लेकर बैठक की. संबंधित इवीएम एंड वीवीपैट को संबंधित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरण किये जाने से स्ट्रांग रूम में किये गये संपूर्ण कार्यों की समीक्षा की. जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ व सीओ से अपने-अपने क्षेत्रों में सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज (एएमएफ) की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक में डीडीसी दीपक दुबे, सभी प्रखंड के बीडीओ, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आदि मौजूद थे.

रन फोर वोट का आयोजन :

झारखंडधाम. जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय दुम्मा में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रन फोर वोट का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राचार्य बिनोद कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग व जिला प्रशासन गिरिडीह की ओर से ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने हेतु रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर से छात्र ने स्लोगन लिखे तख्ती को लेकर मदनुटांड़, सोनानाचन, नावाडीह, दत्तकितची, पहाड़ी चौक दुम्मा तक पदयात्रा की. मौके पर सहायक अध्यापक सुशील कुमार, सुधीर कुमार, फूलमती कुमारी, स्थानीय बीएलओ स्मिता वर्मा समेत छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version