Giridih News :डीएफओ से मिलकर रास्ता छोड़ने की मांग
Giridih News :पूर्वजों से जिस रास्ते का इस्तेमाल बेंगाबाद प्रखंड के डोमापहाड़ी के दलित परिवार आवागमन के रूप में करते आ रहे हैं, उस पर वन विभाग पौधरोपण के लिए पिट खुदाई करवा रहा है. इससे उस रास्ते आने-जाने वालों की मुसीबत बढ़ जायेगी.
पोधरोपण के लिए पिट खुदाई से आवागमन में बढ़ेगी परेशानी
पूर्वजों से जिस रास्ते का इस्तेमाल बेंगाबाद प्रखंड के डोमापहाड़ी के दलित परिवार आवागमन के रूप में करते आ रहे हैं, उस पर वन विभाग पौधरोपण के लिए पिट खुदाई करवा रहा है. इससे उस रास्ते आने-जाने वालों की मुसीबत बढ़ जायेगी. इसलिए दलित परिवारों के आवागमन के लिए रास्ते की जमीन पर तत्काल पिट खुदाई रोककर वन विभाग को उक्त रास्ते की भूमि का सामुदायिक पट्टा निर्गत करना चाहिये. उक्त बातें शुक्रवार को फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने डोमापहाड़ी के लोगों के साथ गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मामले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने के बाद कही. श्री यादव के साथ अगुवाई सोनबाद पंचायत के संजय यादव, चंद्रकांत मंडल, अजीत सिंह, पार्टी नेता शंभु तुरी आदि लोगों की अगुवाई कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि डीएफओ ने ज्ञापन में दिये गये बिंदुओं को गंभीरता से सुनने के बाद इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और कोई सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया. वहीं, मौजूद ग्रामीणों ने भी अपनी परेशानी बतायी और रास्ते की जमीन छोड़कर पिट खुदाई का आग्रह किया. मौके पर अजय वर्मा, गोपाल वर्मा, नंदलाल रजक, महावीर रजक, पतलू रजक, अजय रजक, निवासी गोपाल वर्मा, अरुण वर्मा, कनिष रजक, दीपक रजक, बद्री रजक, नयूम अंसारी, रूबी देवी, सुजाता देवी, भगवतिया देवी, सुगिया देवी, रिंकी देवी, ललिता देवी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है