24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:मोहनपुर में मेगा डांस कंपीटीशन की मची धूम

Giridih News:सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर में रविवार की रात सिंदूर खेला व मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान जागरण के साथ मेगा डांस कंपीटीशन भी हुआ.

सीनियर में एक्सट्रीम यंगस्टर्स क्रेव और जूनियर में प्रीति व नंदनी पहले स्थान पर

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर में रविवार की रात सिंदूर खेला व मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ नवरात्र शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान जागरण के साथ मेगा डांस कंपीटीशन भी हुआ. डांस कंपीटीशन का उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व जागरण की शुरुआत गिरिडीह बीडीओ गणेश रजक व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने किया. डांस कंपीटीशन के सीनियर ग्रुप में एक्सट्रीम यंगस्टर्स क्रेव विजेता रहा. द्वितीय विश विशाल व तृतीय पुरस्कार अन्नपूर्णा को मिला. प्रथम को 11 हजार द्वितीय को 7500 रुपये व तृतीय को 5000 नकद के साथ शील्ड, प्रमाणपत्र दिया गया. जूनियर ग्रुप में प्रथम प्रीति व नंदनी, द्वितीय ब्यूटी व शिक्षा, तृतीय कल्पना और सांत्वना पुरस्कार रॉयल ग्रुप को दिया गया. प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये नकद, शील्ड, प्रमाणपत्र किंग्स 11 ग्रुप की ओर से शंभु सिंह, प्रिंस साव व कैलाश राणा ने दिया. द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये व तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये दिया गया. निर्णायक हजारीबाग के राहुल, बादल और कौशिक थे. पुरस्कार वितरण निर्णायकों के साथ समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार राणा, सचिव भुवनेश्वर राणा, उपाध्यक्ष छोटेलाल शर्मा, उपसचिव घनश्याम पंडित, पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीत शर्मा, सहयोगी चंदा प्रभारी विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, लाइसेंसधारी रामेश्वर शर्मा, उप कोषाध्यक्ष रिशु राणा आदि ने किया. पूजा संपन्न कराने में सलाहकार तुलो राणा, बासुदेव राणा, आचार्य संदीप पांडेय, उप आचार्य टुनटुन मिश्रा, रंजन रजक, संजय राणा, प्रिंस कुमार साव, दिलचंद राणा, शंकर राणा, चंद्रदेव राणा, आर्यन राणा, कैलाश राणा, सतीश राणा, दिलीप राणा, आनंद राणा, सुरेश राणा, दीपक विश्वकर्मा, मधु शर्मा आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें