Mega Empowerment Camp: 65.46 करोड़ की धनराशि की परिसंपत्तियों का वितरण

Mega Empowerment Camp: नालसा नयी दिल्ली व झालसा रांची के निर्देशानुसार रविवार को गिरिडीह प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के माध्यम से मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय धनंजय कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सोनम बिश्नोई, बीडीओ गणेश रजक, सीओ गिरिडीह मो असलम के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर इस शिविर के उद्घाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:49 AM

जिले के 13 प्रखंडों में प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में कुल 6315 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया जिसमें 65 करोड़ 46 लाख 6 हजार 6 सौ 73 रुपए की धनराशि की परिसंपत्तियों का वितरण आम जनों के बीच किया गया.

प्रधान जिला जज कुटुंब न्यायालय ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी 13 प्रखंडों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व सदस्य सह एसपी डॉ विमल कुमार के सहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है. कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय गिरिडीह में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारीगण द्वारा विभिन्न प्रखंडों में जाकर इस मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ व प्रखंड के अन्य पदाधिकारीगण के सहयोग से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. प्राधिकार के सचिव सोनम विश्नोई ने बताया कि नालसा नयी दिल्ली व झालसा रांची के निर्देश पर आम लोगों के हितों की रक्षा के लिए उन्हें सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह कृत संकल्पित है. गिरिडीह जिला क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति जो अपनी गरीबी और अशिक्षा के कारण संवैधानिक अधिकारों को एवं उचित न्याय पाने से वंचित है, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह में नि:संकोच संपर्क स्थापित कर सकते हैं उन्हें त्वरित सुलभ व निःशुल्क न्याय देने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह सदैव तत्पर है. झालसा के निर्देश पर केंद्रीय कारागार में जेल अदालत एवं बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्मचारी गण, पुलिस प्रशासन, पारा लीगल वॉलिंटियर्स व आमजनों का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version