सभी प्रखंडों में 28 जुलाई को लगेगा मेगा कानूनी शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से 28 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:58 PM

जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से 28 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि रांची द्वारा आमजनों व समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करने और केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से मेगा कानूनी सशक्तिकरण का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में कृषि विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग की योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को आन द स्पॉट प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों से निरंतर तालमेल स्थापित कर कार्य किया जा रहा है. डीसी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य दीपक कुमार शर्मा के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में आमजनों को त्वरित लाभ प्रदान कर उन्हें विभिन्न योजनाओं एवं सरकारी कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा सके. जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा प्रखंडवार न्यायिक पदाधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया जायेगा जो संबंधित प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य कर इस शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version