मोंगिया पावर प्राइवेट लिमिटेड चतरो में रविवार को मोंगिया स्टील व रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में गिरिडीह शहर के नामचीन चिकित्सकों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. डॉ एसके डोकनिया ने कहा कि इस प्रकार का कैंप ग्रामीण ईलाकों के लिए काफी जरूरी और महत्वपूर्ण है. इससे मरीजों को एक ही जगह कई विधाओं के विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श मिलता है. डॉ विकास माथुर ने कहा कि लोगों को आज शारीरिक विकास के लिए एवं कई प्रकार के बीमारियों से बचने के लिए कुछ महिनों के अंतराल में डाक्टरों से परामर्श लेना अनिवार्य है ताकि उनके आने वाले शरीरिक विकार का पहले से पता चल सके. डेंटिस्ट डॉ खुशबू गर्ग ने कहा कि दातों के इलाज के लिए जानकारी के अभाव में काफी परेशानी होती है. शुरुआती दौर में ही इसे ठीक करने से आगे चलकर उनकी कठिनाई नहीं होती. रोटरी क्लब के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला ने कहा कि मोंगिया पावर प्राईवेट लिमिटेड में इस कैम्प के माध्यम से करीब 500 लोगों का इलाज किया गया. मोंगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमेन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि कॉफी दिनों से गांव वाले इस प्रकार के कैंप की जरुरत महसूस कर रहे थे. इस इलाके में बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण रहते हैं. यह बहुत ही बड़ा क्षेत्र है. इसमें मेडिकल कैंप लगवाना बहुत ही आवश्यक था. कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, रोटरी गिरिडीह के अभिषेक जैन, अमित गुप्ता, शिव प्रकाश बगड़िया, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र बगडिया, प्रशांत बगड़िया, अमित अग्रवाल, विकास बगड़िया, सारंग केडिया, संजय शर्मा, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अजय जैन, रोहित जैन, तरणजीत सिंह, रिप्सी जैन, मोना चूड़ीवाला एवं मोंगिया स्टील के कई पदाधीकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है