सरिया. धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार तथा बुधवार को धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग की गयी. यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान मंगलवार को दिन-रात तथा बुधवार की सुबह तक चला. अभियान के दौरान कुल 2059 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गये सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री, अवैध वेंडिंग के लोग शामिल थे. पकड़े गये सभी यात्रियों से रेलवे के विभिन्न अधिनियमों के तहत 10 लाख 97 हज़ार 430 रु जुर्माने के रूप में राशि वसूली गयी. साथ ही उन्हें कड़ी हिदायत दी गयी. जानकारी के अनुसार उक्त चेकिंग अभियान में 189 टिकट चेकिंग कर्मी लगाये गये थे. चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की. उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने दूरभाष पर दी. उन्होंने बताया कि धनबाद मंडल का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा. इधर, आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड की टीम ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व आइपीएफ अरुण राम कर रहे थे. इस दौरान नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने के आरोप में दो व्यक्ति पकड़े गये. इनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा-159 के तहत कार्रवाई की गयी, जबकि रेलवे प्लेटफार्म पर अवैध वेंडिंग मामले में एक व्यक्ति पकड़ा गया. इसके विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 144 के तहत मामला दर्ज किया गया. धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गया आसनसोल मेमू एक्सप्रेस की महिला बॉगी में अनधिकृत सफर करने के आरोप में 14 पुरुष यात्री धराये. सभी 17 लोगों को रेलवे दंडाधिकारी धनबाद के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया. उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने के बाद उनके खिलाफ जुर्माना निर्धारित किया गया. जुर्माना राशि लेने के बाद सभी को मुक्त किया गया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरुण राम ने रेल यात्रियों को छोड़े जाने से पहले कुछ हिदायतें दीं. उक्त जानकारी आरपीएफ हजारीबाग रोड कार्यालय स्टाफ धनंजय राम ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है