सक्रिय आपराधिक संगठन एनएसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) के एक हार्डकोर सदस्य अर्जुन सिंह पिता करमबीर को बगोदर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह उसके घर बगोदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया से गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुये गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एनएसपीएम (न्यू शस्त्र पीपुल्स मोर्चा) का एक कई कांडों में शामिल फरार अभियुक्त अर्जुन सिंह बगोदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में कुछ समय के लिए अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया. इसके बाद बगोदर व सरिया पुलिस की टीम अभियुक्त अर्जुन सिंह के घर पहुंची और उसके घर को चारों ओर घेर लिया और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार अर्जुन सिंह के खिलाफ बगोदर थाना कांड संख्या- 98/22 दिनांक 29 जून 2022 को धारा 385, 386, 504, 506, 307, 34 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट, बगोदर थाना कांड संख्या भादवि 130. 22 दिनांक 29 अगस्त 2022 को धारा 384, 385, 120बी, बगोदर थाना कांड संख्या 118, 22 दिनांक 06 अगस्त 22 को धारा 447, 285, 427, 506, 24 भादवि और 25 (1-बी) ए/27/35 आर्म्स एक्ट, सरिया थाना कांड संख्या 242/21 दिनांक 29 सितंबर 2021 को धारा 392 भादवि, सरिया थाना कांड संख्या-243/21 दिनांक 30 सितंबर 2021 को धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, सरिया थाना कांड संख्या 155/22 दिनांक 29 अगस्त 2022 को धारा 326, 307, 394 भादवि व 25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है