खेरडा चौक पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा चौक पर कई वर्षों से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर ठेला एवं दुकान लगाया जा रहा है. इसे लेकर रविवार की रात्रि में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 12:07 AM

गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा चौक पर कई वर्षों से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर ठेला एवं दुकान लगाया जा रहा है. इसे लेकर रविवार की रात्रि में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया. मौके पर मुखिया अमित कुमार पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन हो-हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. सोमवार को सुबह क्षेत्र के सभी ग्रामीण व प्रतिनिधि और मुखिया ने अतिक्रमण के मामले से निपटारा के लिए एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चौक-चौराहों का अतिक्रमण होने के कारण वाहन चालक व ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ठेला और होटल वाले शाम में अड्डा बना करके रखते हैं और अश्लील गाने बजाते हैं. इससे समाज पर और हमारी बहू बेटियों पर इसका गहरा असर पड़ रहा है. अमित कुमार ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. सभी को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. अंचलाधिकारी से मुखिया अमित कुमार ने अतिक्रमण की समस्या लिखित आवेदन देकर अवगत कराया और समस्या के समाधान की जल्द से जल्द का मांग की. मौके पर मौजूद बासदेव यादव, महेंद्र प्रसाद, रामु महतो, कैलाश यादव, चितरंजन प्रसाद, रंजीत यादव, श्रवण कुमार, इंद्रदेव यादव, यमुना प्रसाद समेत कई ग्रामीण का हस्ताक्षर आवेदन में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version