उच्च विद्यालय बनियाडीह में मेधा सम्मान समारोह

गिरिडीह कोलियरी उच्च विद्यालय बनियाडीह में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में टॉप फाइव पर रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:23 AM

गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी उच्च विद्यालय बनियाडीह में शनिवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा 2024 में टॉप फाइव पर रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को प्रधानाध्यापक ने चंद्रमणी प्रसाद ने पुरस्कृत किया. प्रधानाध्यापक ने अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे. संचालन रेणु कुमारी ने किया. सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया. वर्ग दशम में टॉप फाइव में विशेष कुमार, आरती कुमारी, नंदनी कुमारी, राहुल कुमार मंडल, नोमिका कुमारी तथा वर्ग बारहवीं के टॉप फाइव में आने वाले ममता कुमारी, आरती कुमारी, राहुल कुमार मंडल, स्नेहा भारती, सुमन मंडल व विशाल राणा को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version