Loading election data...

उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को ले मेरिट लिस्ट जारी

जिले के चार उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को लेकर मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दि गयि है. उत्कृष्ट विद्यालयों में सोमवार से नामांकन का कार्य शुरू होगा. सात अप्रैल तक नामांकन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 11:03 PM

गिरिडीह. जिले के चार उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन को लेकर मेरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दि गयि है. उत्कृष्ट विद्यालयों में सोमवार से नामांकन का कार्य शुरू होगा. सात अप्रैल तक नामांकन होगा. सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (एसओई) गर्ल्स गिरिडीह, सीएम एसओई पचंबा गिरिडीह, सीएम एसओई कस्तूरबा गांधी विद्यालय गिरिडीह व सीएम एसओई डुमरी में मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. सर जेसी बोस एसओई गर्ल्स में शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद लिस्ट देखने को छात्राओं की भीड़ स्कूल में उमड़ी.

22 को हुई थी प्रवेश परीक्षा :

विदित हो कि 22 मार्च को नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई थी. सर जेसी बोस एसओई में चालू सत्र में नौवीं कक्षा में 200 , एसओई पचंबा में नौंवी कक्षा में 160, एसओई केजीबीवी गिरिडीह में कक्षा छह में 25 नामांकन को लेकर मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. जिले के चार स्कूलों में सत्र 2023-24 से उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में पढ़ाई शुरू हुई है. उक्त उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होती है. सभी उत्कृष्ट विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हैं. विद्यालयों में सुसज्जित प्रयोगशाला, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, संगीत, शिक्षा, खेल उपकरण, साइंस पार्क, लाइब्रेरी, सीसीटीवी समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं.

सर जेसी बोस एसओई में दिखा उत्सव सा नजारा :

शनिवार को मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद सर जेसी बोस उत्कृष्ट विद्यालय में उत्सव-सा नजारा दिखा. प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि जिन छात्रों का चयन उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए हुआ उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. प्राचार्य ने चयनित छात्राओं को चॉकलेट खिलाकर शुभकामनाएं दीं. उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर एक से सात अप्रैल तक प्रोविजनल नामांकन पर विस्तार से जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version