22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Merry Christmas: क्रिसमस के मौके पर खंडोली में उमड़ी सैलानियों की भीड़

Merry Christmas: क्रिसमस के मौके पर जिले के मशहूर पर्यटन स्थल खंडोली में सैलानियों की भीड उमड़ पड़ी. जिले के अलावा पश्चिम बंगाल से भी कई पर्यटक यहां पहुंचे और यहां की मनोरम वादियों का लुत्फ उठाया. वहीं विभिन्न स्कूलों से आये स्कूली बच्चों ने भी यहां के पार्क, झूलों, बोटिंग समेत प्राकृतिक छटा का आनंद उठाते हुए पिकनिक मनाया.

कई लोगों ने यहां पर केक काटकर क्रिसमस की खुशी मनायी. इसके अलावा परिवार के साथ भी यहां पर लोग पहुंचे और पर्यटन स्थल में घूमने के साथ पिकनिक भी मनायी. युवक-युवतियों में सेल्फी का भी क्रेज देखा गया.

इधर विभिन्न स्थानों से आई युवतियां खोरठा, हिंदी व बंगाली गीतों पर रील बनाने में मशगूल रहे. पिकनिक मनाने आये युवा डीजे के धुन में खुशी मनाते दिखे. वहीं पर्यटकों ने यहां बने अस्थाई दुकानों से आवश्यक सामानों की खरीदी के साथ ठेले व खोमचे के व्यंजनों का आंदन लिया. सुबह से ही यहां पर पर्यटकों की भीड़ उमडने लगी थी. दोपहर में सर्वाधिक भीड़ भाड़ का नजारा रहा जो देर शाम तक अनवरत जारी रहा. दोपहिया, चारपहिया के अलावा बडे़ बसों से भी लोग यहां पर घुमने व पिकनिक का आंनद उठाने पहुंचे थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह स्वयं मोर्चा संभाल रहे थे. इसके अलावा एसआई रवींद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान घुमकर चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.

बोट पर क्षमता से अधिक सवारी ले जाने पर सख्ती

इधर पर्यटकों ने डैम में जमकर बोटिंग भी किये. बोटिंग करने के लिए सुबह से शाम तक पर्यटकों की लाईन लगी रही. इधर बोटिंग स्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने संचालक प्रमोद कुमार को हिदायत करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने की बात कही. कहा निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बोटिंग की ईजाजत दें, साथ ही सभी को सेफटी जैकेट अवश्यक पहनाकर बोटिंग की अनुमति दें. इधर दुकानदारों को सचेत करते हुए पर्यटन स्थल में गंदगी नहीं फैलाने की बात कही. कहा खाने पीने के दुकान चलाने वाले दुकानदार दुकान के पास कचरा प्रबंधन की स्वंय व्यवस्था रखें ताकि पर्यटकों को परेशानी नहीं उठानी पडे़. बता दें कि खंडोली में पर्यटकों की आवाजाही दिन प्रतिदिन बढती जायेगी. नये साल के मौके पर यहां काफी भीड़ उमड़ती है. वहीं पूरे जनवरी माह तक यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें