प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी और क्रिसमस केरॉल्स का आयोजन कर नृत्य संगीत का आनंद उठाया. गिरिडीह शहरी क्षेत्र समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के गिरजाघरों व इसाई बहूल इलाके में क्रिसमस को लेकर उल्लास का माहौल देखा गया. क्रिसमस के अवसर पर स्टीवेंशन मेेमोरियल चर्च पचंबा में प्रार्थना सभा का संचालन पास्टर सन्नी दास और पास्टर एफ.टी.हांसदा ने किया.
ख्रीस्त राजा चर्च अलकापुरी में अराधना का संचालन पल्ली पुरोहित जोआकिम जैकब ने किया. इसी तरह ब्राईड चर्च पचंबा, पीएच चर्च बरगंडा और पीएच चर्च कोलडीहा में विशेष प्रार्थना की गयी. चर्चों में पास्टर व पल्ली पुरोहित ने क्रिसमस पर्व को मानव प्रेम दिवस का प्रतीक बताया. कहा कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह अनंत जीवन पाये. चर्च आराधना के उपरांत लोगों ने क्रिसमस केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर युवक युवतियों के द्वारा नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया. मौके पर काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.महेशमुंडा मिशन में रही क्रिसमस की धूम
गांडेय. गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा मिशन समेत खोरीमहुआ, अलयटांड, ताराटांड, तिलेबोनी मिशन में क्रिसमस को ले उत्साह का माहौल रखा. महेशमुंडा स्थित चर्च में मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह फादर मशिचरण व फादर मॉरिश आदि के नेतृत्व में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. वहीं ख़ोरीमहुआ चर्च में फादर मसी ने मिसा पूजा की. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि पर प्रभु यीशु ने संसार के पापियों को बचाने के लिए उद्धार का मार्ग खोला और हम सभी को एक दूसरे से प्रेम करना सिखाया. प्रार्थना सभा के बाद यहां क्रिसमस केरॉल्स का भी आयोजन कर खुशियां मनायी गयी. मौके पर मसीही समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस केक खिलाया और खुशियां मनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है