Giridih News :पौधरोपण कर बेटी बचाओ-पर्यावरण बचाओ का दिया गया संदेश

Giridih News :बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया गया. केंद्रीय मंत्री सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पौधरोपण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:47 PM

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया गया. केंद्रीय मंत्री सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पौधरोपण किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक बेटी-एक पौधा है. समाज को बेटी बचाओ-पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया. मंत्री ने कहा कि पौधरोपण एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा ही नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण संस्कार है. टी के जन्म पर भी समाज में फैली गलत धारणाओं को मिटाकर हम एक सुदृढ़ समाज व सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं. जिस प्रकार बेटी ही समाज के उत्थान का कारण बन सकती हैं, उसी प्रकार बिना पेड़-पौधों के हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मौजूदा समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी है. इस दौरान सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी संबोधित किया. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी समेत जिला के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version