कैंडल जलाकर दिया ‘वोट करेगा गिरिडीह’ का संदेश

झंडा मैदान, गिरिडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. यहां कैंडल जलाकर ‘गिरिडीह करेगा वोट’ का संदेश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:12 PM

गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, स्नेह कश्यप के नेतृत्व में झंडा मैदान, गिरिडीह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. यहां कैंडल जलाकर ‘गिरिडीह करेगा वोट’ का संदेश दिया गया. नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कि मतदान का दिन नजदीक आ चुका है. सभी को मतदान करना है और अपने सगे संबंधियों को भी को मतदान के लिए प्रेरित करना है. कोडरमा लोकसभा निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव 20 मई को है. आप सभी को उस दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें. इस बार दिन भर मतदान का समय है, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए सभी बूथों को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जा रहा है, ताकि कोई असुविधा ना हो. इस दौरान स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी समेत पूरी टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version