माइका लदा ट्रक व पिकअप वैन जब्त

खोरीमहुआ पुलिस ने शनिवार को माइका लदे दो वाहनों को जब्त करने में सफलता पायी है. हालांकि, पुलिस को देख चालक वाहन खड़ा कर भागने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:50 PM

खोरीमहुआ

पुलिस ने शनिवार को माइका लदे दो वाहनों को जब्त करने में सफलता पायी है. हालांकि, पुलिस को देख चालक वाहन खड़ा कर भागने में सफल रहे. मामला घोड़थंभा ओपी का है. इस संबंध में ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया की एसपी दीपक कुमार शर्मा को माइका लोड कर दो वाहन के क्षेत्र के से गुजरने की सूचना मिली. एसपी के निर्देश पर क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों में शनिवार को नाकेबंदी कर दी. इस दौरान बलहरा-जमडार मुख्य सड़क स्थित कैलीपहाड़ी गांव के पास सुनसान सड़क ने वाहन की चेकिंग शुरू की. इस दौरान डब्ल्यूबी 41 इओ 341 नंबर का पिकअप वैन रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक गाड़ी भगाने का प्रयास किया. कुछ दूर जाकर चालक ने गाड़ी खड़ी कर भाग गया. वहीं, घोड़थंभा-कोडरमा मुख्य पर शहरपुरा गांव के पांडव एक पास नाकेबंदी के दौरान जेएच 12 ई 5852 नंबर का ट्रक आते दिखा. पुलिस के नाकेबंदी को देखते ही चालक ट्रक खड़ा कर भाग गया. दोनों वाहनों की जांच में इस पर माइका लदा मिला. पुलिस कागजात के लिए एक घंटा इंतजार किया. लेकिन, किसी के नहीं आने पर दोनों वाहनों को ओपी परिसर लाया गया. माइनिंग विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए पत्राचार किया गया है. अभियान में ओपी प्रभारी के अलाआ एसआई राम दास मुर्मू, एएसआई मुंशी यादव, रजनीश कुमार, रामाकांत सिंह व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version